रामनगर: उत्तराखंड में सोमवार को कार सवार चार पर्यटक पहाड़ से रामनगर आ रहे थे कि रस्ते में भूतगढ़ी के पास कॉर्बेट जंगल से एक हाथी सड़क पर आ गया। काफे देर तक वह हाथी सड़क पर खड़ा रहा लेकिन उसके बाद वह सड़क पर खड़ी गाडियों की और लपक पड़ा।
कुछ देर बाद हाथी ने कार का अगला शीशा तोड़कर कार को सड़क पर पलट दिया। हाथी को उग्र देख चालक और पर्यटक कार से कूदकर भागने लगे। हाथी ने उनका पीछा किया। लेकिन ग्रामीणों ने शोर शराबा करने के साथ हवाई फायरिंग कर हाथी को भागाया।
गुस्साए हाथी की इस हरकत से सड़क पर आवाजाही रुक गई। लोगों की सांस थम गई। इस बीच एनएच 121 पर करीब एक घंटे तक जाम लग गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभाला और काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया। उधर हाथी अपना गुस्सा पूरी तरह से कार पर उतार कर वापस जंगल की ओर चला गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रामनगर के रेंजर राजकुमार ने बताया कि कॉर्बेट के आसपास से गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। लोगों से भी सचेत होकर चलेने की अपील की गयी है। वाहनों के हॉर्न और शोरगुल अधिक होने से हाथी हमलावर हो जाते हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के निर्दशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के बराबर से कोसी नदी गुजर रही है। पानी की तलाश में जंगल से वन्यजीव एनएच 121 पार कर नदी में आते हैं, अक्सर वन्यजीव के करीब जाकर पर्यटकों के वाहनों का हॉर्न बजाना भी घटना की वजह हो सकती है। हालांकि जहां पर हाथी ने कार पलटी है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वन्यजीवों को परेशान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ')}