बारिस के चैतावनी के वाबजूद चारधाम यात्रा में रोनक और भी बढती दिखाई दे रही है केदारनाथ में जहाँ यात्रियों की लम्बी लम्बी कतारें देखि जा रही हैं वही बदरीनाथ के दर्शन करने रिकोर्ड़तोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक चारधाम यात्रा पर 13 लाख से जादा लोग आ चुके हैं जिसमे बदरीनाथ को आने वालों की संख्या सबसे जादा है अब तक करीब 4 लाख श्रद्धालु बदरीनाथ पहुँच चुके हैं
वहीं केदारनाथ में जटिल परिस्थितियों के वाबजूद यात्रियों का ताँता लगा हुआ है आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा के लिए 17 किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है और बाबा दर्शनों के लिए काफी लम्बी लाइन में खड़े रहना पड़ता है अकेले ही केदार घाटी में हार्ट अटेक से 15 से जादा श्रद्धालु अपने जान गवां चुके हैं जिससे ये तो साबित हो ही जाता है कि राज्य सरकार की आधा अधूरी तैयारी की पोल खुल गयी है केदारनाथ में अब तक 3 लाख 10 हज़ार यात्री पहुंचे हैं हर दिन बारिस की वजह से केदारनाथ यात्री खासा परेसान रहते हैं लेकिन बाबा का नाम लेकर उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं
आपको बता दें कि सरकार की और से भी यात्रिओं की संख्या को लेकर कंट्रोल रूम बनाये गए हैं इस जानकारी के मुताबित गंगोत्री में 2 लाख 55 हजार 298 तथा यमुनोत्री में 2 लाख 60 हजार 383 यात्री आ चुके हैं। यदि कुछ दिन मौसम का मिज़ाज खराब नहीं रहता तो यह आंकड़ा काफी बड़ा होता.
')}