हरिद्वार: बीसीसीआई के घरेलू सत्र 2019-20 के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड की सीनियर पुरूष विजय हजारे ट्राफी के लिए क्रिकेट ऐसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार द्वारा जिला हरिद्वार के खिलाड़ियों का ट्रायल 28 से 30 अगस्त तक भल्ला कालेज स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया।
चयनकर्ताओं में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार से भेजे गए अवनीश वर्मा, आनन्द थापा एवं आब्जर्वर शिवपाल सिंह रहे। चयनित जिला हरिद्वार के संभावित खिलाड़ी आगामी 3 व 4 सितंबर को गढ़वाल मण्डल जोनल ट्रायल जो कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर देहरादून में प्रतिभाग करेंगे।
इसके बाद 6, 7, 8 सितम्बर को फाईनल ट्रायल राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा।
जिला हरिद्वार के संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है- करण पाल, नवीन कुमार सिंह, प्राण प्रतीक गोस्वामी, परमवीर, राहुल देवनाथ, मनीष भट्ट, रजत परमार, मुकेश यादव, अभिषेक राय, माधव प्रताप सिंह, अमोल, वासुदेव सिंह सैनी, सोहित तोमर, रोहित कुमार, अमन वर्मा, अभिषेक सैनी, शुभम चौधरी, हसन अख्तर, अंकित कुमार, मौहम्मद मुसर्रत, आकाश मधवाल, आशीष चौधरी , अर्पित कुमार, बाबूराम, शिवम सैनी, आशीष कुमार, शिवम गुप्ता, नीरज सैनी, वृषभान तोमर, संजीव कुमार, शुभम पंडित, आरव शर्मा, प्रिंकल तोमर आदि शामिल हैं। जबकि प्रशांत चौधरी , अमित बख्शी, देवांश गौड़, शुभम सिंह, विशाल शर्मा को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल द्वारा दी गयी।
')}