देहरादून: रैबार उत्तराखंड न्यूज़/सचिन उनियाल –देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे कूच बिहार ट्राफी के चौथे मैच में उत्तराखंड ने मेघालय को एक पारी और 352 रन से हरा दिया है। उत्तराखंड ने बोनस पॉइंट के साथ लगातार चौथी जीत दर्ज की।
सोमवार को चार दिवशीय मुकाबला शुरू हुआ था और मंगलवार को खत्म हो गया, मेघालय ने टॉस जीतकर पहले उत्तराखंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले खेलने उतरी उत्तराखंड टीम ने पहली पारी में संयम अरोड़ा (175) और अवनीश सुधा (221) रनों की शानदार पारी की बदोलत 6 विकेट पर 537 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
बता दें कि उत्तराखंड ने पहले ही दिन चार विकेट पर 456 रन बना लिए थे उसके बाद आज उत्तराखंड ने 81 रन जोड़े और करीब 20 ओवर की बेटिंग की। 537 के स्कोर पर कप्तान का विकेट गिरते ही उत्तराखंड ने पारी घोषित कर दी। मेघालय की ओर से अभिषेक ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
उत्तराखंड के पहली पारी में 537 रनों के जवाब में मेघायल ने पहली पारी में 133 रन बनाए ओर दूसरी पारी में मात्र 52 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। उत्तराखंड की और से सुमित जुयाल ने दोनों पारियों में 7 और हर्मन सिंह ने दोनों पारियों के मिलकर 8 विकेट चटकाए।
इस तरह आज के दिन उत्तराखंड ने 20 ओवर क्रिकेट खेली और फिर आज ही दो बार मेघायल को आल आउट किया, जबकि दिन में 10 ओवर का खेल अभी भी बाकी था। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड की यह कितनी बड़ी जीत थी।
कूच बिहार ट्राफी में उत्तराखंड की टीम की यह लगातार चौथी जीत है। उत्तराखंड ने इस टूर्नामेंट में सभी मैच बोनस अंक के साथ जीते हैं चार मैच में अब उत्तराखंड के 28 पॉइंट हो चुके हैं। वैसे एक नार्मल जीत पर 6 अंक मिलते हैं । अगर कोई टीम 10 विकेट या एक इनिंग से मुकाबला जीत जाती है तो उसे एक बोनस अंक मिलता है। आपको याद दिला दें कि पिछले मुकाबले में उत्तराखंड की इसी टीम ने मिजोरम को 20 रन पर ही आल आउट कर दिया था।
अब उत्तराखंड और फिर मेघायल की दोनों पारियों का स्कोरकार्ड भी देख लीजिए-


मेघायल की पहली पारी सौजन्य BCCI

मेघायल की दूसरी पारी सौजन्य BCCI