देहरादून में सनसनीखेज जहरीली शराब कांड में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में शासन ने आयुक्त आबकारी सुशील कुमार से रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्द्धन ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी नेशविला रोड स्थित पथरिया वीर में जहरीली शराब के सेवन से हुई जन हानि पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द मजिस्ट्रियल जॉच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी व आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून को चिकित्सालयों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।