बीजेपी की उत्तराखंड मे शानदार जीत से खुश प्रधानमन्त्री मोदी ने उत्तराखंड मे विकास की गति को 1000 गुना तेज कर दिया है 12 हजार करोड़ की चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 3 हजार करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है।
जैसे कि आपको पहले से पता है कि उत्तराखंड मे चार धाम यात्रा को सुरक्षित ओर आसान बनाने के लाऐ ऑल वेदर रोड़ का निर्माण किया जाना है।
यह सड़क उत्तराखंड के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है उत्तराखंड की सड़के जादातर समय भूष्खलन से प्रभावित रहती हैं जिससे न सिर्फ पर्यटक बल्कि सभी स्थानीय लोग भी प्रभावित रहते है।
उत्तराखंड मे चार धाम यात्रा करने से बहुत से लोग सहमे ओर डरे रहते हैं। ओर अन्य जगह भी काफी मात्रा मे पर्यटक इसी भय से नही आते हैं ऐसे मे लोगो को सुरक्षित सड़कों की दरकार है ओर जिसकी शुरूहात हो चुकी है। अभि इस परियोजना पर तेजी से काम किया जाना है।
')}
CopyAMP code