गुजरात में हुई भाजपा की एक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अगले राष्ट्रपति के लिऐ लालकृष्ण आडवाणी जी का नाम आगे किया है ।
उत्तरप्रदेश चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अपना राष्ट्रपति बिना किसी अर्चन के बना सकते हैं.
यह आडवाणी को प्रधानमंत्री मोदी की गुरूदक्षिणा कहा जा रहा है ।
आडवाडी जी ने पार्टी के लिऐ अभूतपूर्व काम किया है ओर बीजेपी आज उनके मार्गदर्शन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ।
सोमनाथ गुजरात मे हुई बैठक मे इस बात पर चर्चा हुई जिसमे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सामिल थे।
ये आने वाला समय बताऐगा की श्री आडवाणी जी मोदी की इस भेंट को स्वीकार करते हैं या नही वैसे तो आडवाणी जी कहते हैं कि वो मरते दम तक देश की सेवा के लिऐ प्रतिबद्ध रंहेगे।
जल्द ही इस बात पर अन्तिम मोहर लग जाऐगी ।
')}