ग्रीन पार्क कानपुर के मैदान में भारत ने रोमाचित जीत हासिल कर एक दिवशीय श्रृखला जीत ली है टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने किवी टीम को 6 रनों से मात देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। यह भारत की लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत है।
38 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। लेकिन वोन जीत के द्वार पर पहुंचकर द्वार नहीं खोल पाए आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार थी बुम्रहा ने शानदार ओवर करके भारत को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर कोलिन मुनरो (75 रन) ने और कप्तान केन विलियमसन ने 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली। लेथम (65 रन) ने जबरदस्त और जुझारू पारी खेली लेकिन न्यूजीलैंड की नैया को जीत के पार नहीं लगा पाए।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये न्यूजीलैंड को 338 रन का लक्ष्य दिया रोहित शर्मा (147) और विराट कोहली (113) के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रविवार को तीसरे व अंतिम वन-डे में 338 रन का लक्ष्य रखा।
शिखर धवन (14) बनकर आउट हुए और दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। धौनी 16 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाये। ')}