अल्मोड़ा में विकासखंड भैसियाछाना के बाड़ेछीना शिल गांव में अपने घर में सो रहे व्यक्ति को बाघ उठा ले गया। ग्रामीणों ने खोज बीन कर व्यक्ति के शव को गधेरे से बरामद किया। बाघ व्यक्ति के शरीर का एक हिस्सा पूरी तरह खा चूका था।
गांव में बाघ द्वारा इस तरह के हमले से दहशत का माहौल है। खबर के अनुसार गांव के लोग बाड़ेछीना में रामलीला देखने को गए थे। नारायण राम (55) घर में अकेले सो रहे थे जबकि उनके परिवार के सभी अन्य सदस्य भी रामलीला देखने गये हुए थे।
इसी दौरान कमरा खुला होने के कारण बाघ उनके कमरे में घुस गया नारायण राम को उठा ले गया। जब घर के अन्य सदस्य घर पर पहुंचे तो नारायण राम घर पर नहीं मिले।
जब आँगन में उन्होंने खून के छीटे देखे तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद गाँव में खबर फ़ैल गयी लोगों ने बाघ द्वारा हमले का अंदेशा लगाकर खोजबीन शुरू की।
काफी देर तक खोजबीन के बाद नारायण राम का शव घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर गदेरे में मिला। शरीर का काफी हिस्सा तेंदुआ खा चुका था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने वन विभाग से इस मामले में सुरक्षा और गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। ')}