बीसीसीआई की अंडर-19 वुमेंस वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने विदर्भ को 38.3 ओवर में 95 रन पर निपटाने के बाद 24.3 ओवर में पांच विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। उत्तराखंड महिला टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। इस मैच में शगुन चौधरी ने 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर उत्तराखंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड राजकोट में खेले जा रहे इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड की निशा मिश्रा व पूजा राज की शानदार गेंदबाजी के सामने विदर्भ की टीम ज्यादा देर नहीं टिक सकी और पूरी टीम 95 रनों पर ढ़ेर हो गई। मानसी पंडे ने 26 रन और आयुषी ठाकेर ने 23 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए निशा मिश्रा ने चार, पूजा राज ने तीन व राघवी बिष्ट ने दो विकेट चटकाए।
जीत के लिए 96 रनों का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने ज्योति गिरी (1) के रूप में पहला विकेट गंवाया, उसके बाद शगुन (नाबाद 40) ने राघवी बिष्ट (16) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 28 रन और नंदिनी कश्यप (11) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद भी शगुन ने एक छोर को संभाले रखा और उत्तराखंड को पांच विकेट रहते जीत दिला दी। इसके साथ ही उत्तराखंड अंडर-19 टीम ने इलीट ग्रुप सी में 12 अंकों के साथ कर्नाटक को पछाड़ते हुए शीर्ष में जगह बना दी है।
')}