चीन में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है इस जानलेवा संक्रामक बीमारी से 44 और लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही कुल मृतक आंकड़ा 2,788 पहुंच गयी है। अब तक कुल 78,824 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। चीन में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं जबकि अन्य देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं।
ईरान में हाहाकार:
ईरान में कोराना वायरस का कहर अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ईरान के अनुसार, वहां अब तक इस वायरस से 26 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, हैरान करने वाली बात यह है कि इसके संक्रमण की चपेट में ईरान की उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी आ गई हैं। यहां संक्रमित मामलों की संख्या 245 तक पहुंच गई है एक दिन में सर्वाधिक 106 नए मामले सामने आये हैं।
पाकिस्तान में मास्क लूट-
पाकिस्तान में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पूरे देश में लोगों में खौफ पसरा हुआ है। इस वजह से यहां सर्जिकल मास्क को मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जिसके पास मास्क हैं वह इनको ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं। बाजार में हर घंटे मास्क की कीमत बदल रही है। वहीं इसके विदेशों में तस्करी किए जाने की सूचनाएं भी मिल रही हैं। रावलपिंडी में 12 रुपये वाला मास्क 40 रुपये में बेचा जा रहा था, प्रशासन ने वहां फैक्ट्री से 20 हजार मास्क बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा अन्य शहरों में भी टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए थे, पाकिस्तान ने संक्रमण के डर से ईरान के साथ जमीन और रेल संपर्क के साथ हवाई सेवा भी बंद कर दी है।
कोरोना का साया, पूरी दुनिया पर छाया-
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फ़ैल गया है दुनिया के सभी महाद्वीपों में इसने प्रवेश कर लिया है आमतौर पर छह महाद्वीपों पर ही मानव जीवन बसा हुआ है और सभी महाद्वीपों में कोरोना भी पहुँच चूका है, चीन में भले ही इसकी रफ्तार नरम पड़ी हो, लेकिन दुनिया भर में इसके नए मरीज और बढ़ती मौतों ने चिंता को बढ़ा दिया है आइये जानते हैं कहाँ कितने मामले सामने आये
हांगकांग: 2 लोगों की मौत, 92 मामले
दक्षिण कोरिया: 13 लोगों की मौत, 2,022 मामले
जापान: 9 लोगों की मौत, 918 मामले
इटली: 15 की मौत, 650 मामले
ईरान: 26 लोगों की मौत, 254 मामले
ताइवान: 1 मौत, 32 मामले
फ्रांस: 2 लोगों की मौत, 38 मामले
फिलीपींस: 1 की मौत, 3 मामले
सिंगापुर: 96 मामले
अमेरिका: 60 मामले
कुवैत: 43 मामले
थाईलैंड: 40 मामले
बहरीन: 33 मामले
ऑस्ट्रेलिया: 23 मामले
मलेशिया: 23 मामले
जर्मनी: 21 मामले
स्पेन: 17 मामले
वियतनाम: 16 मामले
यूनाइटेड किंगडम: 15 मामले
संयुक्त अरब अमीरात: 19 मामले
कनाडा: 14 मामले
इराक: 6 मामले
रूस: 5 मामले
स्विट्जरलैंड: 5 मामले
ओमान: 6 मामले
अमेरिकी शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट–
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार बुरी तरह पिटे। 19 फरवरी के बाद से एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 12 फीसदी तक का गोता लगाया है, जो छह सत्रों में इसकी सबसे बड़ी गिरावट है। डाव जोन्स ने भी 1,190 अंक का गोता लगाया, जो इसकी चौथी 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट है। एशियाई बाजारों ने भी वैश्विक बाजारों का असर दिखा, जापान का निक्केई 4 फीसदी तक फिसला, एमएससीआई का ऑल कंट्री इंडेक्स गुरुवार को 3.3 फीसदी फिसदी गिरा। भारतीय बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से बाजारों में ऐसी गिरावट देखी जा रही है आने वाले दिनों में दुनिया पर इसका बेहद बुरा असर पड़ेगा।
चीन अब जानवरों के खाने पर प्रतिबंध लगाएगा?
चीन के शेन्झेन प्रांत में तय किया गया है कि यहां पर लोगों के कुत्ते-बिल्ली खाने पर रोक लगाई जाएगी। वैसे ये साफ नहीं है कि बाद में ये रोक हटा दी जाएगी या नहीं, लेकिन नोटिस में कहा गया है कि जानवरों को खाने पर रोक लगाया जाएगा विकसित देशों में एक सामान्य सी प्रैक्टिस होती है और आधुनिक समाज की जरूरत भी यही है। यानी जल्द ही शेन्झेन में कुत्ते-बिल्ली सिर्फ पालतू जानवर होंगे, जिन्हें मारकर खाया नहीं जा सकेगा। इस कदम का कई अधिकारियों ने स्वागत भी किया है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने पाया था कि जानवरों से ही कोरोना वायरस इंसानों में फैला है, जिसकी वजह से इन दिनों चीन के अलग-अलग इलाकों में जनवरों को खाने को लेकर तमाम नियम बनाए जा रहे हैं। सायद चीन की सरकार भी जल्द जानवरों के खाने पर विशेष तरह की गाइडलाइन जारी कर सकती है।
')}