उत्तराखंड का उत्तरप्रदेश के साथ लम्बा और पुराना परिसंपत्ति विवाद अब जल्द सुलझ जायेगा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस मामले में पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की है और आठ मई को अफसरों के साथ बैठक रखी गई है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द यूपी के साथ परिसंपत्तियों का विवाद सुलझ जाएगा।
सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि परिसंपत्तियों का मामला हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि 12 विभागों के करीब 25 इश्यू परिसंपत्तियों को लेकर हैं। इसकी विस्तृत जानकारी सरकार जुटा रही है।
परिसंपत्ति मामले में पिछली कोंग्रेस सरकार का रवैया इस तरह का कभी भी देखने को नहीं मिली और साथ ही अखिलेश सरकार के दौरान इस मामले को आगे भी नहीं बढाया जा सका लेकिन इस समय यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार होने के कारण यह मामला जल्द सुलझने की उम्मीद है . ')}