भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावसकर सीरीज 2020-21 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच में यह 100वां टेस्ट मैच है। आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 195 रनों के जवाब में भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 82 रनों की बढ़त लेते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर दी है।
कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाबाद शतक(104) की बदौलत दूसरे दिन का खेल भारत के लिए बहुत शानदार रहा। रविवार की सुबह भारत ने शुभमन गिल (45) और चेतेश्वर पूजारा (17) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हनुमा बिहारी (21) और ऋषभ पंत (29) दोनों के साथ क्रमशः 52 ओर 57 रनों की अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई।
इसके बाद फिर रविंद्र जडेजा के साथ एक शानदार शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थति में पहुंचा दिया। खेल समाप्ति के समय भारत का स्कोर 277 रन पांच विकेट के नुकसान पर था, अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर व रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। फिलहाल भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अभी भी भारत के हाथ में पांच विकेट हैं, तीसरे दिन भारत ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगा।