बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सन्देश पर आधारित गढ़वाली वीडियो गीत ‘बेटी’ रिलीज हुआ है। इस गीत को गायक पंकज मिश्रा ने गाया है। इस गढ़वाली गीत (बेटी) के माध्यम से गायक ने ‘बेटी पढ़ोंण बेटी बचोंण’ के संदेश को समाज में पहुँचाने का प्रयास किया है, ताकि समाज मे बेटियों को लेकर फैली भांति-भांति कुरीतियों को खत्म किया जा सके।
आज हमारी सरकारें भी समाज में बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही हैं। ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ जैसा बड़ा अभियान देश में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहा है। वहीं समाज में जागरूकता के लिए पहाड़ के लोकगायक भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं।
पंकज मिश्रा का यह गीत भी पूरी से इसी थीम पर आधारित है। इस गीत को देखकर आप एक बार जरूर अहसास करेंगे कि बेटी हर किसी के भाग्य में नहीं होती है। बेटी को पढ़ाना और आगे बढ़ाना हमारे समाज की तरक्की के लिए बेहद जरूरी है-बहुत ही सुन्दर सन्देश है जरूर देखें यह गीत-