देहरादून : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अन्तर्गत जल विद्युत निगम के अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (जानपद) के 25 रिक्त पदों, पावर ट्रॉसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखण्ड के अन्तर्गत अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (जानपद) के 05 रिक्त पदों, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता के 10 रिक्त पदों, जल विद्युत निगम के अन्तर्गत अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (विद्युत एवं यांत्रिकी) के 25 रिक्त पदों तथा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत अवर अभियन्ता के 11 रिक्त पदों अर्थात कुल 76 रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2021 से 28 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा जानकारी दी गई कि रिक्तियों की संख्या बढायी या घटायी जा सकती है।
भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर प्रकाशित कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी पूरी जानकारी के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं विस्तृत विवरण देखकर आवेदन करें।
बता दें कि आयोग द्वारा ओटीआर यानी (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा ओटीआर प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओटीआर भरना अनिवार्य है। ओटीआर में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा, अतः आवेदन-पत्र भरने के पूर्व ओटीआर को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें। आवेदन-पत्र भरने के पूर्व ओटीआर की जानकारी को ओटीआर के edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लें। हर प्रकार से त्रुटिरहित ओटीआर होने पर ही आवेदन-पत्र भरना प्रारम्भ करें। त्रुटिपूर्ण ओटीआर तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। इसलिए सावधानी रखें। ओटीआर भरने के लिए आप आयोग के टोल फ्री नम्बर 9520991172 पर या फिर आयोग की मेल आईडी chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।