भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। मैच में दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। बतौर कप्तान उनका यह पहला टेस्ट शतक है जबकि उनके टेस्ट करियर का कुल 9वां शतक है। रोहित ने यह शतक 171 गेंदों पर लगाया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 14 चौके लगाए।
बता दें कि आज रोहित शर्मा के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज मैदान में ज्यादा देर नहीं टिक सके। केएल राहुल 20, अश्विन 23, पुजारा 7, कोहली 12 और सूर्यकुमार 8 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई। मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए। जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर पांच विकेट खोकर 189 रन था इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर अब तक 12 रनों की लीड ले ली है। रोहित शर्मा 103 रन व रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद मैदान में डटे हैं। फिलहाल मैच में भारत की स्थिति मजबूत लग रही है।