क्या वर्ल्ड कप भारतीय महिलाओं के हाथ में होगा? क्या भारतीय महिलाएं इतिहास रचेंगी ? इस सवाल का जवाब तो भारतीय टीम का खेलने का जज्बा ही देगा। इंग्लेंड ने टॉस जीता और पहले बेटिंग करने का फैसला लिया अच्छी शुरुहात के बाद भी इंग्लेंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
इंग्लेंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन बनाये हैं। अब भारत को जीत के लिए 229 रनों की जरूरत होगी। मैच के बीच में छुट पुट बारिश की बूंदा बांदी से लग रहा था कि कहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बारिश से ना धुल जाए लेकिन लेकिन बाद में आसमान साफ़ हो गया।
इंग्लेंड की पारी में नताली स्किवर ने 51 और सारा टेलर ने 45 रनों की अहम् पारी खेली। भारत की और से झुलन गोस्वामी सफलतम गेंदबाज रही। झूलन की गेंदबाजी ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। झूलन ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। झूलन ने सारा टेलर, नताली स्कीवर और फ्रैन विल्सन का को आउट कर इंग्लैंड के मध्यम क्रम की कमर तोड़ दी।
पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। शिखा पांडे सबसे महँगी बोलर साबित हुई उन्होंने 7 ओवर में 53 रन खर्च कर डाले। इस मैच को जीत कर भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी। अंतिम समाचार लिखे जाने तक भारत ने 11 ओवर में 41 रन बना लिए थे और उनका 1 विकेट गिर गया था ')}