यदि आप बेरोजगार हैं और आप बारहवीं पास हैं या आपने आईटीआई किया हुआ है तो 24 जुलाई को देहरादून कांवेंट रोड स्थित सेवायोजन दफ्तर परिसर में आवश्यक कागजात सहित पहुंचे। आपको बता दें कि 300 पद सिर्फ 12 वीं पास बैरोजगारों के लिए रखे गए हैं। टाटा मोटर्स के पंतनगर प्लांट के लिए ये सभी भर्तियाँ होनी हैं मेला सुबह 10 बजे से साम 5 बजे तक चलेगा।
जिन 300 पदों पर 12 वीं पास युवकों को लिया जाना है उनके लिए बारहवीं में 50 फीसदी अंक होना आवश्यक है। जबकि युवतियों के लिए 45 फीसदी भी चलेगा। उन्हें 5 फीसदी की छूट दी गयी है। सभी के लिए मेट्रिक की परीक्षा में विज्ञान,गणित और अंग्रेजी में 45 फीसदी अंक होने आनिवार्य हैं।
यह भी देखें-वायरल विडियो हर गढ़वाली नोजवान को ये विडियो जरूर देखनी चाहिए ‘हां भुला’
यदि आपकी प्रोफाइल इस सीमा से पार है तो आप इस रोजगार मेले में अपना इंटरब्यू दे सकते हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह व सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी ने बताया कि रोजगार मेले का लाभ उठाने के लिए प्रमाण-पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज अवश्य लेकर आएं। रोजगार पाने का यह सुनहरा मौका होगा। सोमवार को होने वाले इस मेले के लिए टाटा मोटर्स देहरादून से होनहार युवकों की तलाश करेगा मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। ')}