ग्राम कुटकंडाई तहसील चाकीसैण पट्टी ढाईज्यूली जिला पौड़ी गढवाल के सतेसिहं रावत को भालू ने बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना आज 20 अगस्त दोपहर की है।
आपको बता दें कि सते सिहं चौकीदारी की बारी पर गये थे कुटकंडाई और बढेथ के बीच सिलड़ी जंगल में करीब 1 बजे दोपहर को भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया इसी बीच उनके साथ गये एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुये किसी भी तरह भालू को भगाया युवक का नाम जसवीर रावत सुपुत्र सुकिड़ा सिहं है।
भालू बच्चे वाला बताया जाता है। जिसकी वजह से वो हमलावर हो जाता है। सते सिहं को पौड़ी हास्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है भालू के वार से उनके सर पर गहरे गाव हो गए जिसके कारण उनका काफी खून बह गया।
यह भी पढ़ें-ब्लू व्हेल गेम, आत्म हत्या के लिए उकसाने वाला ये गेम पहुंचा उत्तराखंड, बचा ली गयी बचे की जान ')}