देहरादून में एटीएम क्लोनिंग कर लाखों की लूट को वारदात करने वाला गेंग पुलिस ने धर दबोचा है। सूत्रों की माने तो सरगना रामबीर सहित 3 अफराधियों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है हालाँकि अभी तक इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस आरोपियों से पहले ही 19 लाख नगदी और 33 लाख रूपये वाले अकाउंट शीज करा चुकी है। जुलाई महीने में इस साइबर ठगों ने एटीएम पर चिप लगाकर डाटा चोरी किया और फिर एटीएम का क्लोन बनाकर 121 लोगों के लगभग 45 लाख रूपये जयपुर और दिल्ली के अलग अलग एटीएम से चुरा लिए थे।
इसके बाद पुलिस ने सारी जानकारी जुटाकर आरोपियों को पकड़ने की मुहिम चलाई लेकिन वो इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश चालाक निकले वो भाग खड़े हुए और उन्होंने मोबाइल भी बंद कर दिए। इस तरह पुलिस के हाथ आने से वो बचते रहे लेकिन पुलिस ने हिम्मत और साहस का काम जारी रखा और आखिर उन्हें सफलता मिली जिन लोगों के पैसे अकाउंट से उडाये गए बैंक द्वारा उनका पैसा उन्हें पहले ही लौटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-आईएमए में 3 दिन में 2 जेंटलमैन कैंडेट्स की मौत से हडकंप, ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबियत ')}