भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे एक दिवशीय मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 की अजय बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की ये लगातार 13वीं जीत हासिल की है।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कंरने उत्तरी आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा, वॉर्नर 42 रन बनाए, फिंच ने शानदार शतक जड़ा वो 124 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं कप्तान स्मिथ 63 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 52 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 75 रन देकर 2 विकेट चटकाए ।
294 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर्स रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) ने शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (28) ने हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की,और आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या 78 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे 36 रन बनाकर नाबाद रहे धोनी और मनीष ने भारत को जीत दिलाकर ये मैच भी अपनी झोली में डाल दिया। आज के मैच की एक ख़ास बात ये भी थी कि आस्ट्रेलिया जब खेल रहा था तो मनीष पांडे ने एक जबरदस्त केच भी लिया था जिसका विडियो हम आपको दिखा रहे नीचे जाकर देख सकते हो।
टीम इंडिया ने चेन्नई में खेला गया पहला मैच 26 रनों से जीता था, वहीं कोलकाता में खेला गया दूसरा मैच 50 रनों से जीता, और आज फिर आस्ट्रेलिया 5 विकेट से हारकर श्रृंखला को अपने कब्जे में कर लिया, अगला मैच 28 सितम्बर को खेला जाएगा।
https://youtu.be/e-Lhdd8ZFbI ')}