अल्मोड़ा में रामगंगा नदी पर कांटा डालकर मछली पकड़ रहे ग्रामीणों को इतनी बड़ी मछी फंस गयी। जिसे देख वो हैरान रह गए लेकिन उन्होंने मछली को दबोच लिया।पहले भी इस तरह की बड़ी मछली पकड़ी जाती थी, लेकिन यह कुछ जादा वजनी थी जिसे ग्रामीणों को गाँव तक ले जाने में पसीने छूट गए।
सोमवार के दिन यह मछली लोगों के लिए कोतुहल का विषय बनी रही जिसकी बड़ी-बड़ी मूछें हैं। पहाड़ों में इतनी विशालकाय मछली को देखकर हर कोई हैरान है।इस मछली का वजन करीब 130 किलोग्राम है।
अलग अलग गाँव के लोग भी इस मछली को देखने पहुंचे एसडीएम गोपाल बिनवाल ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। गाँव में इस तरह का मछली आखेट पुराने समय से चला आ रहा है। इनोलू गांव के लोगों ने रामगंगा नदी से इस मछली को पकड़ा है, जिसे स्थानीय भाषा में गौछ कहा जाता है। पुराने समय में कभी ऐसा मामला सुनने में आता था लेकिन कई साल बाद ऐसी तसवीरें सामने आयीं हैं।
यह भी देखें –आज की वायरल विडियो ऐसा सांप आपने नहीं देखा होगा, उत्तराखंड में सबसे जादा होने…
यह भी पढ़ें-जानिऐ मां के हाथ के बने “पत्यूड़” क्यों होते हैं जादा टेस्टी।
')}