आज देहरादून में अपना घोषणा पत्र जारी किया केन्द्रीय वित मन्त्री अरूण जेटली जी ने इस मुद्दे पर कहा कि वो उत्तराखंड मे विवाद नही विकास चाहते हैं ।
घोषणा पत्र मे मुख्यतः शिक्षा के स्तर को शुधारने की बात कही गयी है मुफ्त शिक्षा के अलावा मैधावी छात्रों को लेपटोप दिऐं जाऐंगे
राज्य में 24 घण्टे बिजली दी जाऐगी पंतनगर से नियमित हवाई सेवा की शुरूहात की जाऐगी। अरूण जेटली जी ने कहा की उत्तराखंड राज्य को अब स्थिर चर मजबूत सरकार की जरूरत है।
5 फरवरी को राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड मे अपनी जनसभाऐं करेंगे।
उसके बाद अमित शाह भी कई जगह पर अपनी जनसंभाऐं करेंगे.
')}