सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं, 12वीं की मार्कशीट की डुप्लीकेट कॉपी के लिए एकेडमिक डाक्यूमेंट सिस्टम नाम से पोर्टल बनाया है। अब मार्कशीट गुम हो जाने पर छात्रों को कहीं चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि पोर्टल पर लाग इन कर स्टूडेंट्स 10वीं व 12वीं की मार्कशीट की डुप्लीकेट कापी घर बैठे मंगवा सकते हैं।
इसके लिए आपको सीबीएसई (CBSE) की वेबसाइट https://www.cbseit.in पर जाना होगा और प्रिंटेड डॉक्यूमेंट के नाम से नए पेज पर पूरी डिटेल्स भरनी होगी, साथ ही शुल्क का भुगतान करना होगा, कुछ ही दिनों में आपके पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट भेज दिया जाएगा।
बता दें कि कई बार छात्रों के डाक्यूमेंट गायब या नष्ट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पोर्टल के जरिये छात्र-छात्राओं को आसानी से डुप्लीकेट कापी प्राप्त हो सकेगी। पोर्टल के माध्यम से डुप्लीकेट मार्कशीट के साथ पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया जा सकता है। ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से छात्रों को आवेदन की स्थिति व भेजे गए ब्यौरे को जांच सकते हैं।