कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया। ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में 48 प्रतिशत फोकस पलायन और रोजगार के साथ पलायन वाले क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क, बिजली पर किया गया है।
मुख्य मन्त्री हरीश रावत ने बीजेपी के घोषणा पत्र को धुंदला बताया।
इंदरा अम्मा भोजनालय के बाद इंदिरा दुग्ध मंडल भी बनाया जाऐगा। उन्होने कहा कि हम महिलाओं का खस ध्यान रखेगे ओर हमारा लक्ष्य महिला कल्याण से महिला आर्थिक सशक्तिकरण हो गया है।
उन्होने कहा कि 2017 में सभी आरक्षित वर्ग को भरने की बात कही है। इसके साथ ही मदरसा एजूकेशन को मॉडर्न बनाने में मदद देने की बात कही है।
')}