देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) 8 मार्च को सचिव पद के लिए चुनाव कराने जा रहा है। बता दें कि अक्टूबर 2019 में BCCI के उपाध्यक्ष बनने के बाद पूर्व सचिव माहिम वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था, तब से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का सचिव पद खाली चल रहा है।
अब आठ मार्च को सचिव पद के लिए चुनाव होने हैं। अंतिम मतदाता सूची 26 फरवरी को घोषित की जाएगी उसके बाद सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची 29 फरवरी को घोषित की जाएगी। मतदान 8 मार्च को शुरू होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। सीएयू सदस्यों के अलावा, प्रत्येक जिला संघ एक वोट डालने के लिए पात्र है।