दिल्ली की एक सच्ची घटना पर आधारित निर्देशक विनोद कापड़ी की हिन्दी फिल्म पीहू शुक्रवार से देशभर के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दून की रहने वाली मायरा विश्वकर्मा ने फिल्म में पीहू का रोल निभाया है। दून में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह रहा। पीवीआर पैसेफिक में सुबह 12:40 और शाम 5:35 पर लगने वाले शो में दर्शकों की भीड़ रही।
फिल्म पीहू में मूल रूप से दून के गढ़ी कैंट निवासी मायरा विश्वकर्मा ने लीड जबकि, उनकी मां प्रेरणा विश्वकर्मा ने भी फिल्म में साइड रोल निभाया है। माता- पिता से अलग बच्चे घर पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया करते हैं इसी थीम पर यह फिल्म बनाई गई है। फिल्म शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद से ही पीहू की जान पर मुश्किलें आनी शुरू हो जाती हैं। यही फिल्म में थ्रिल पैदा करता है। पीहू बच सकेगी या नहीं सस्पेंस क्रिएट होता है।
कौन है मायरा विश्वकर्मा-
मायरा विश्वकर्मा देहरादून गढ़ी कैंट में रहते हैं, वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहनी वाली हैं, इनका जन्म नोएडा शहर में हुआ। 17 नवंबर, 2012 को पैदा हुईं मायरा की पहली फिल्म ‘पीहू’ अब सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है। पीहू की मां प्रेरणा शर्मा भी पत्रकार हैं उन्होंने स्टार न्यूज और एबीपी न्यूज में काम किया है जबकि, पापा रोहित विश्वकर्मा देश के सबसे बड़े मीडिया संस्थान आईआईएमसी के एलुम्नाई हैं और इस वक्त समाचार चैनल टीवी 9 के मैनेजिंग एडिटर हैं।
फिल्म में मायरा के मम्मी-पापा हैं रियल-
फिल्म में सारे किरदार असली हैं और उनके नाम भी फिल्म में पीहू के मां का रोल प्रेरणा शर्मा और पापा का रोल रोहित विश्वकर्मा ने किया है। हालांकि रोहित कि तस्वीरें सिर्फ दीवार पर दिखेंगी, फिल्म को कई आवाजें डब की गई हैं। फिल्म ने पहले दिन 45 लाख रूपये का बिजनेस किया, फिल्म के जानकारों की माने तो शनिवार को रविरार को फिल्म की कमाई में कई गुना उछाल देखाई देगा, क्योंकि फिल्म की हर जगह तारीफ़ हो रही है।
')}