कहते हैं बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं इसी बात को सिद्ध किया है उत्तराखंड की एक ‘मल्टी टैलेंटेड’ बेटी ने। चंपावत लोहाघाट के एक छोटे गांव की रहनी वाली यह बेटी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की संस्कृति को रिप्रजेंट कर चुकी हैं और आगे भी अपने प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
जिस बेटी की हम बात कर रहे हैं, इनका नाम रेखा पाटनी है। वो राजस्थान में जन्मी हैं, और वहीं पर पली-पढ़ी, लेकिन अपनी संस्कृति से लगाव हमेशा ही रहा है यही कारण रहा कि उन्होंने आगे के लिए अपने गाँव और अपनी संस्कृति को चुना। यहां लौटकर लोहाघाट पॉलिटेक्निक कॉलेज से पॉलिटेक्निक की डिग्री हासिल की।
इसके साथ ही उन्होंने एनसीसी सर्टिफिकेट भी हासिल किया, इसके अंतर्गत मुंबई में उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति को रिप्रजेंट किया, जिसमे उत्तराखंड को दूसरा स्थान हासिल हुआ, इसमें कुल 12 राज्य सामिल थे।
रेखा को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शोक है, कॉलेज के समय से सिंगिंग भी शुरू की है, अब वह आगे चलकर सिंगिंग स्टार के रूप में पहचान बनाना चाहती हैं। रेखा ने सोशल मीडिया पर भी अलग पहचान बना रखी हैं।
यू-ट्यूब पर ‘रेखा शाइनिंग स्टार’ के नाम से चैनल भी चलाती हैं। ख़ास बात यह है कि उनकी वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं। उनके डांस और एक्टिंग का हर कोई कायल है। गायिकी में भी रेखा धमाल मचा रही हैं, और इसी क्षेत्र में वह कैरियर आगे बढ़ाना चाहती हैं।
रेखा कहती हैं “उनका परिवार इस काम में उनका बहुत सपोर्ट करता है और आगे मैं अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती हूँ। मैंने हाल ही शूट हुई कुमाउनी फीचर फिल्म ‘माटी की पछयांण’ में एक ख़ास रोल किया है। यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी, आप भी जरूर देखिएगा”
आपको बता दें कि वाइट स्टाइल फिल्म्स एंड फॉर्च्यून टॉकीज के बैनर तले बन रही ‘माटी की पछयांण’ फिल्म के निर्माता फारुख खान और निर्देशक अजय वेरी हैं। अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 2019 में यह फिल्म रिलीज होनी है।
')}