देहरादून: दून सहित सीबीएसई के कई क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के स्तर पर हुई मौखिक परीक्षा में छात्रों के 90% से अधिक मार्क्स मिले जबकि लिखित परीक्षा में वही छात्र फ़ैल पाए गए।
दरअसल, गत वर्ष हुई परीक्षाओं का विश्लेषण किया गया तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। इसमें सबसे मुख्य बात है लिखित और मौखिक परीक्षाओं के अंकों में तालमेल न होना। 699 स्कूलों में ऐसे छात्र सामने आए, जिनके मौखिक परीक्षाओं में तो 30 में से 26 से 28 अंक थे लेकिन लिखित परीक्षा में महज तीन से पांच अंक हासिल किए थे।
इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद देहरादून सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय ने 699 स्कूलों को नोटिस भेजकर चेताया है कि अगर इस बार मूल्यांकन सही ठंग से नहीं किया गया तो उन स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, क्षेत्रीय कार्यालय ने साफ कर दिया है कि इस बार से मूल्यांकन सही किया जाए ताकि सही छात्र को सही अंक मिल सकें।
आपको बता दें कि इस साल भी सीबीएसई, दून ने ऐसे 15 शिक्षक पकड़े गए थे, जिन्होंने गलत मूल्यांकन किया था। इन शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की बात भी सामने आई थी। खैर देहरादून में बोर्ड उन सभी स्कूलों पर भी कार्यवाही करेगा, जो कि हर साल बाहरी छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बैठा देते हैं।
तमाम ऐसे भी स्कूल थे जो कि दूसरी जगहों से फेल होकर आने वाले छात्रों को नई कक्षा में दाखिला दे देते थे। बोर्ड की पकड़ में इस साल जो भी मामले आए हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी बोर्ड ऐसे स्कूलों पर कड़ी नजर रखेगी, खासकर कॉपियों के मूल्यांकन में बोर्ड इस बार बारीकी से नजर रखेगा। ')}