उत्तराखंड में सुबह करीब 10:40 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किये गए, हालाँकि इस भूकंप की तीव्रता बहुत कम थी। भूकम्प की तीव्रता 4.1 मापी गयी। वहीं आपदा कंट्रोल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है। इससे कहीं किसी तरह का कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र रुद्रपुर के हरदोई में था, जरीब 5 सेंकंड तक जमीन डोलती रही इसके बाद लोग दहशत में आ गए और घर के बाहर निकल गए।
जानकारी के मुताबित रामनगर, नैनीताल, रुद्रपुर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकम्प आने पर कुछ बातें जरूर ध्यान दें- यदि आप को भूकंप आने के समय मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें।
घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। यदि घर से बहार निकलना आसान नहीं है तो किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप आने के समय घबराएं नहीं सयम से काम लें, अफवाह से बचें। ')}