रविवार सुबह उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में रामगंगा नदी के तट पर रुईनाथल और उपरदा पाठक के पास था इसकी गहराई दस किमी थी। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की तिव्रता ज्यादा नहीं थी लेकिन लोगों को डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। जोशीमठ में आई त्रासदी ने पूरे उत्तराखंड के लोगों को प्रभावित किया है। ऋषिकेष से कुछ दूर, कर्णप्रयाग से भी पहाड़ दरकने की खबर आई हैं। बता दें कि उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है यहाँ लगातार भूकंप के झटके लगातार महसूस किये जाते हैं पिछले दिनों 12 जनवरी को उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.9 तीव्रता मापी गई थी।
उत्तराखंड में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment