देहरादून के शिवालिक कॉलेज में खेली जा रही द्वितीय क्रांति देवी मेमोरियल अंडर 16 सैफरॉन लीफ चैम्पियन ट्रॉफी में एसीए के सलामी बल्लेबाजों की तूफानी पारी की बदोलत एसीए ने ने 210 रनों से मुकाबला जीत लिया। मैच की खास बात ये रही कि एसीए के सलामी बल्लेबाज एकलव्य ने 47 गेंदों में 16 छक्के व सात चौके लगाकर 132 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया, यह देहरादून में अब तक का सबसे तेज शतक है।
एसीए और एनसीए के बीच खेले गए मुकाबले में एकलव्य के 132 रन और जसकरण के 102 रन की बदोलत एसीए ने एनसीए को जीत के लिए 353 रनों की चुनौती दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीए की पूरी टीम 143 रनों पर सिमट गई। टीम के कई बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
इसी टूर्नामेंट के एक और मुकाबले में जीएसआर और आरआर पाल एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमे आरआर पाल एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी जीएसआर एकेडमी की टीम 92 रनों पर सिमट गई। और रआर पाल एकेडमी ने 108 रनों से मुकाबला जीत लिया। ')}