वन विभाग में समूह ‘ग’ के तहत वन रक्षकों के 1218 पदों पर भर्ती की के लिए आवेदन का समय निश्चित किया गया है। भर्ती के लिए अब अभ्यर्थी 8 अगस्त से 20 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी को कृषि और विज्ञान से 12 वीं पास होना जरूरी है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 साल की होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा की सौम्या ने PCS में किया टॉप, मेहनत और धैर्य ने दिलाई कामयाबी
इस भर्ती के लिए कई शारीरिक क्षमताओं की भी परख जी जायेगी। इसके लिए पुरुष को 25 किमी दौड़ के साथ पीठ पर 10 किलो भार और महिलाओं के लिए 14 किमी दौड़ के साथ 5 किलो भार के चार घंटे में पूरा करना होगा। इसके अलावा लम्बी कूद और ऊँची कूद में भी निर्धारित सीमा को लागना होगा। इसके अलावा आपको फिजिकली भी फिट होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें-सैना के गढ़ लैंसडाउन का इतिहास नही जाना तो फिर क्या जाना? अंग्रेजो ने बसाया था लैंसडाउन।
आयोग की और से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तराखंड के किसी भी सेवानियोजन कार्यालय में पंजीकरण किया जा साकेगा। इसके लिए परीक्षा शुल्क सामन्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 300 और एससी-एसटी के लिए 150 रुपए होगी। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क इ-चालान द्वारा बैंक ऑफ़ बडौदा के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के माध्यम से भी फीस जमा कर सकते हैं।
लॉग इन करने के लिए वेबसाइट- www.sssc.uk.gov.in ')}