विराट कोहली के शानदार शतक की बदोलत भारत ने श्रीलंका को आखिरी एकदिवशीय क्रिकेट मेच में 6 विकेट से हरा दिया है इस तरह से भारत ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए एक दिवशीय श्रंखला पर 5-0 से कब्ज़ा कर दिया।
आखिरी मुकाबले में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट होने तक 238 रन बनाए। श्रीलंका की पारी में थिरिमाने 67 और मैथ्यूज ने 55 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत की ओर गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 9.4 ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट, कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
भारत को जीत के लिए महज 239 का लक्ष्य हासिल करना था सबसे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग के लिए आए। लेकिन रहाणे ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और लसिथ मलिंगा की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद रोहित भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित के बाद मनीष पांडे 36 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद केदार जादव ने विराट कोहली का तब तक साथ दिया जब महज 2 रन जीत के लिए चाहिए थे वो हस्रंगा की गेंद पर आउट हो गए।
विराट कोहली 110 और धोनी 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आज के मैच नहीं खेल पाए थे उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में सामिल किया गया था।
याजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जो कि दोनों ही कलाई के जादूगर स्पिनर हैं को टीम में सामिल किया गया जो कि आज तक भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। इस श्रृंखला को जीतने के साथ ही भारत ने विदेशी धरती पर किसी टीम को दूसरी बार 5-0 से हारने का कृतिमान साबित किया। विराट की कप्तानी में ही ये कारनामे हुए हैं। ')}