भारत की महिला क्रिकेट खिलाडियों के जबरदस्त प्रदशर्न से फाइनल में पहुंचने पर बीसीसीआई (BCCI) ने घोषणा की है कि इंडियन विमेंज क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये का इनाम देगा। साथ ही सपोर्ट मेंबर को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह इनाम की घोषणा टीम के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया माना जा सकता है हालाँकि क्रिकेट फिर अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है लेकिन टीम का मनोबल इस खेल में आसमान पर होना भी जरूरी होता है ।
आपको बता दें कि महिला विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा जिसके लिए महिला टीम पूरी जोर शोर से तैयारियों पर लगे हैं। जहाँ इंग्लेंड को अपने लोगों का समर्थन मिलेगा वहीँ भारतीय खिलाडियों का होसला ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद बुलंद होगा। यदि वे विश्व कप जीत पाती हैं तो महिला खिलाडियों के ऊपर इनामो की भारी बरसात देखने को मिलेगी। फिलहाल तो हम उनके अच्छे खेलने के लिए दुआ कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें- JIO की वेबसाइट में शुरू हो चूका JioPhone के लिए रजिस्ट्रेशन, फ्री फ़ोन के लिए करना होगा ये काम
')}