केदारनाथ में पहली बार श्रधालुओं के लिए मुफ्त wi-fi सेवा की शुरुहात की गई है। सरकार ने सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक 9 स्थानों पर विशेष केंद्र भी खोले हैं जहां पर ना सिर्फ wi-fi की सुविधा होगी बल्कि यहां से आप मौसम की जानकारी, समस्याओं पर शिकायत व फीडबैक दर्ज कराने के साथ ही यात्री वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये डीएम से भी मुलाक़ात कर सकेंगे।
केदारनाथ में इन्टरनेट को लेकर हमेशा ही यात्रिओं को दुविधा का सामना करना पड़ता था ऐसे में ना तो उन्हें मौसम की जानकारी मिल पाती थी और ना ही अपनो से मुलाक़ात कर पाते थे, लेकिन अब मुफ्त wi-fi की सुविधा के हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा हो जायेगी।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इसका उद्देश्य यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लेना भी है। इन नौ केंद्रों से यात्री मौसम अपडेट भी पता कर सकते हैं। यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग, गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, टीएस चट्टी, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट, बायोमैट्रिक हेलीपैड केदारनाथ और केदारनाथ मंदिर में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इन्हीं स्थानों पर विशेष केंद्र बनाए गए हैं। ये सभी केंद्र जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से जोड़े गए हैं।
')}