इंटरनेट पर एक वायरल फनी वीडियो जिसका कि अब गढ़वाली वर्जन बनाया गया है, खूब वायरल हो रहा है, वीडियो अभिषेक बच्चन की फिल्म रन का है। यह फिल्म में विजय राज की हास्य कॉमेडी ‘कावा बिरयानी’ लोगों को काफी पसंद आया था, आलम ये है कि यूट्यूब पर इस वीडियो को अरबों की संख्या में व्युवज मिले हैं। लेकिन अब इसका गढ़वाली भाषा में एक मित्र ने ढब किया है जो कि काफी मजेदार लग रहा है। इंटरनेट पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।
अपनी बोली अपनी भाषा सबकी प्यारी होती है कभी कभी मनोरंजक व्यंग्यों से जुड़कर वो और भी मजेदार हो जाती है, फिल्म रन के इस वीडियो के कई दीवाने हैं और हर किसी ने ये वीडियो जरूर देखा है, इसलिए हम आपको इस वीडियो का गढ़वाली वर्जन आपको दिखाने जा रहे हैं। बेहद कम ही वक्त में ये वीडियो यू-ट्यूब पर 50 हजार व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। वायरल वीडियो में गढ़वाली आवाज को ढब किया गया है, जिसमे वीडियो काफी रोचक लग रही है। लोग वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं।
चलिए बिना देर किए हुए आप भी ये वीडियो देखिए।
https://youtu.be/ZA7eXzLnqv8 ')}