उत्तराखंड में सांप्रदायिक तनाव घंटने का नाम ही नहीं ले रहा। देवभूमि में बढ़ते अफराद के पीछे एक विशेष समुदाय का हाथ होने की वजह से उसमे कुछ भले लोगों की भी धुनाई हो जाती है। पौड़ी गढ़वाल में दो लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लोगों ने कीर्तिनगर बाजार में हंगामा खड़ा कर दिया। यहाँ गुस्साए लोगों और व्यापारियों ने कीर्तिनगर में जुलूस निकालकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। इसके बाद बाजार बंद करना पड़ा क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनाद किया गया है।
दरअसल, आरोप है कि एक समुदाय के दो लड़के दूसरे समुदाय की दो लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। उन लड़कियों को तो पता भी नहीं है कि उनके साथ क्या हो सकता है? ऐसे में लोगों ने इस बात पर हंगामा करते हुए एक नाइ की दुकान और एक सब्जी की दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। घटना की सुचना के बाद आनन् फानन में बाजार में भारी पुलिस बल तैनाद कर दिया गया ।
लोग मामले को लेकर इतने भड़के हुए थे कि उन्होंने नाई और दुकानदार की जमकर धुनार्इ कर दी। पिछले दिनों ही ऐसा मामला कोटद्वार में भी सामने आ चूका है लेकिन वो धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास था लेकिन यहाँ अब पहाड़ की लड़कियों जो कि सीधी साधी होती हैं। उनको बहला फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है।
लड़कियों की सुरक्षा को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला जनता का मानना था कि एक विशेष समुदाय की वजय से यहां के लोग अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जनता के गुस्से को देखकर पुलिस ने कीर्तिनगर में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही श्रीनगर और देवप्रयाग पुलिस भी कीर्ति नगर में तैनात की गर्इ। मामला गंभीर था और ऐसे में दो समुदाय आपस में ना उलझ जाएँ सभी दुकानों को बंद करवाया गया फिलहाल मामला शांत बताया जा रहा है। ')}