उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उत्तराखंड की कुहू गर्ग और दिल्ली के रोहन कपूर की जोड़ी ने ग्रीस ओपन इंटरनेशनल (हेलास इंटरनेशनल) बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल खिताब अपने नाम कर दिया। ख़ास बात ये थी इन दोनों ने जिस जोड़ी को हराया वो भी भारत की ही उत्कृष्ट और करिश्मा की जोड़ी थी कुहू और रोहन ने इस जोड़ी को सीधे सेटों में मात देते हुए 21-19 और 21-19 से खिताब अपने नाम किया।
कुहू और रोहन ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और प्रतिद्वंद्वी टीम को मुकाबले में लौटने का कोई मौका नहीं दिया। इस जोड़ी ने यह मैच सिर्फ 35 में ही अपनी झोली में डाल दिया।
अंतरराष्ट्रीय शटलर कुहू गर्ग का यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का पहला खिताब है हालांकि वह इससे पहले जूनियर वर्ग 2013 में उन्होंने जूनियर मिक्स्ड डबल्स में बेल्जियम जूनियर चैंपियनशिप खिताब जीता था। लेकिन यह मैच बड़े स्तर का था 19 वर्षीय कुहू गर्ग को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने जीत पर बधाई दी है।
पढ़िये-पौड़ी की शीतल बिष्ट बनी इसरो में वैज्ञानिक जानिये कैसे हासिल किया ये मुकाम?
देहरादून निवासी कुहू सीनियर वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं 2016 में महिला शटलर कुहू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी बैंकॉक में हुई एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा भी वो कई उप्लाब्दियाँ छोटी से उम्र में ही हासिल कर चुकी हैं।
सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी मिश्रित युगल वर्ग में वह कांस्य पदक जीत चुकी हैं महिला वर्ग में उनकी जोड़ी असम की निंग्शी हजारिका के साथ रहती है जब्कि वो हैदराबाद के गोपीचंद ऐकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं।
कुहू की इस जीत के बाद कुहू के करियर को नई उड़ान मिलेगी इस टूर्नामेंट की जीत उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। आने वाले समय में वो देश के लिए बड़ी खिलाड़ी बनने का मादा रखती हैं। ')}