संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2017 में उत्तराखंड के पौड़ी जिले की निवासी प्रतिष्ठा ममगाईं ने 50वी रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम गौरान्वित किया है। बेटी की इस उपलब्दी से पुरे जनपद सहित पुरे उत्तराखंड में खुसी की लहर है। प्रतिष्ठा ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है।
प्रतिष्ठा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनो और शिक्षकों को दिया है, साथ ही उन्होंने इसलिए लिए जो मेहनत की है उसको इसका श्रेय जाता है। आपको बता दें कि उनका गाँव जिला मुख्यालय पौड़ी से सिर्फ चार किमी की दूरी पर है वो मूल रूप से गाँव बैंग्वाडी की रहनी वाली हैं। उनका परिवार हाल ही में दिल्ली मे रहता है आपको बता दें कि उनकी शिक्षा दीक्षा प्रारंभ से ही दिल्ली में हुई है लेकिन वो कहती हैं कि उनके मन में उत्तराखंड हमेशा बसता है। और वो समय समय पर गाँव आती रहती हैं।
13 अगस्त 1995 में जन्मी प्रतिष्ठा ने लोनेटो कान्वेंट स्कूल नई दिल्ली से 2013 में बारवीं की परीक्षा पास की थी उसके बाद सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्थानक कर रही हैं। उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार में खुसी का माहोल है बेटी आज हर कदम पर बेटों से भी आगे कही जा सकती हैं। जिस तरह से वो अपने माँ बाप का नाम रोशन कर रही हैं वो काबिले तारीफ है। साथ ही वो आने वाले युवाओं के लिए मिसाल बन रही हैं। ')}