नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा हाल ही में रिलीज होली गीत पिचकारी सर्ररर…. कैने मारी छर्ररर… में एक्टिंग करनी वाली और गायकी के क्षेत्र में अपनी शानदार आवाज से पहचान बनानी वाली रुचिका कंडारी को आप जानते ही होंगे, दरअसल रुचिका इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी गायकी, डांस, कॉमिक, और मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काफी चर्चाओं में हैं।
हालाँकि ऑफिसियल तौर पर वो जादा कुछ नहीं करती अपनी निजी जिन्दगी में ही ब्यस्त रहती हैं लेकिन इतना जरूर है कि यू-ट्यूब पर रुचिका कंडारी काफी पॉपुलर हो गयी हैं। हर दिन हर सप्ताह उनका द्वारा यूट्यूब पर कुछ कुछ ना कुछ पोस्ट देखने को मिल ही जाती है। हाल ही में रुचिका कंडारी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वडियो में दिख रहा है कि रुचिका अपनी बेहतरीन अंदाज में डांस फ्रोमेंस दे रही हैं। गीत का नाम है लौंडा चन्द्र, और विडियो यूट्यूब पर वायरल हो चूका है, इस वीडियो को अब तक करीब 25 हजार लोग देख चुके हैं।
आवाज और टैलेंट की धनी रुचिका कंडारी ने यू-ट्यूब और फेसबुक के जरिए लोगों तक अपनी आवाज के साथ साथ अपने एक्टिंग का टैलेंट भी दिखाती रहती हैं, फिलहाल तो आप उनके द्वारा डांस की ये विडियो जरूर देख लीजिये।
विडियो देखिये-
https://youtu.be/e924Yqhtzcw ')}