उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव केदारनाथ के द्वार खुलते ही शुरू हो गया है। रविवार को केदारनाथ के कपाट खुलने पर 15 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान मंदिर में भक्तों को कई घंटे लाइन में खडा होकर अपने बारी का इंतजार करना पड़ा। धाम में करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक भक्तों की कतार देखी जा सकती थी। भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन को व्यवस्था को बनाये रखने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि सोमवार को श्री बद्निनाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं, जबकि केदारनाथ के कपाट आज विधिवत रूप से खुल गए हैं। सुबह कपाट खुलने से पूर्व मंदिर में करीब पांच हजार यात्री कपाट खुलने का इन्तजार करते रहे थे। पुरे दिन धाम में श्रधालुओं की खूब चहल पहल दिखी। केदारनाथ मंदिर परिसर भी यात्रियों से भरा रहा। कई लोग काफी देर तक लाइन में खड़े-खड़े अपनी बारी का इन्तजार करते रहे।
जहाँ भक्तों को घंटों तक बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े रहना पड़ा, वहीं मौसम ने भी साथ दिया जिससे श्रधालुओं का जादा मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा। आपको बता दें कि इस बार केदारनाथ में पहले साथ दिनों के लिए श्रधालुओं को विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। जिससे साम को धाम पहुँचने वाले श्रधालुओं को सुबह ही दर्शन मिल सकेंगे। ')}