मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिन तक बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में शनिवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक मार्च से हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपदों को छोड़कर सभी जिलों में 3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है जबकि दो मार्च को पूरे राज्य में बारिश होने संभावना है जबकि प्रदेश के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। तीन मार्च को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना है जबकि 2500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश हो रही है जिससे ठंड एक बार फिर लौट आई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फ़बारी हो सकती है जिसका असर मैदान इलाकों में भी देखने को मिलेगा।