भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज रांची में खेला जाऐगा। यह भारत के पुर्व कप्तान एम एस धोनी का होमग्राउंड है। इस स्टेडियम के बारे मे कुछ दिलचस्प तथ्य जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। यह देश का एकमात्र ऐसा स्टेडियम है जहां किसी भी परिस्थिति मे शाम 5 बजे तक सभी 9 पिचों पर छाया नहीं पडती।
ये स्टेडियम सन् 2012 मे बनकर तैयार हुआ था ओर इसी साल ही इस स्टेडियम को आईसीसी ने इन्टरनेशनल मैच के लिऐ मान्यता दे दी यह एकमात्र एसा स्टेडियम है जिसे आइसीसी ने एक बार मे ही पास कर दिया था।
आइसीसी ने इस मैदान को सबसे अच्छे मैदानो की श्रेणी मे सामिल किया हुआ है जिसमे धर्मशाला ओर ईडन गार्डन भी सामिल हैं।
इस मैदान पर कुल 9 पिचें बनाइ गई है अर्थात पिच संबन्धी कोइ भी बाधा इस स्टेडियम मे नही आ सकती।
इतना ही नही यह भारत का एकमात्र स्टेडियम हैं जहां 8 बेंटिग प्रेक्टिस पिच हैं अर्थात एक साथ 8 बेट्समेन नेट प्रेक्टिस कर सकते है।
इस ग्राउंड पर पहला मेच भारत ओर इंग्लेड के बीच 19 जनवरी 2013 को खेला गया था इस मेच को भारत ने 7 विकेट से जीता था इस मैदान पर अब तक 3 वनडे ओर एक टी-20 मैच हुआ है।
इस मैदान पर आज पहली बार टेस्ट मैच खैला जाऐगा.
')}