रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के बांगर, सिलगढ़ और लस्या पट्टी समेत रुद्रप्रयाग के सैकड़ों गांव में आज़ जमकर ओलावृष्टि हुई। जिसके कारण किसानों की गेहूं, मटर, लहसुन जौं व आलू-प्याज की फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। खबर के अनुसार, जिले में भारी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। बांगर पट्टी के गाँवों में बड़े-बड़े ओले गिरे, साथ ही भारी बारिश से इलाके के गाड़-गदेरे उफान पर हैं।

ओलावृष्टि से आलू, प्याज की खेती तो चौपट हुई इसके साथ ही लोगों की गेहूं-जौ की खेती भी बर्बाद हो गई। हालांकि देर साम हुई ओलावृष्टि से अनुमान लगाना मुश्किल है कि खेती को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन फिलहाल जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं उनमे आप देख सकते हैं कि ओलावृष्टि ने किस तरह कहर मचाया है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी ओलावृष्टि पहले कभी नहीं देखी, रास्तों पर ओलों की नदी बह रही थी। खेतों को कितना नुकसान हुआ उसका पता तो कल ही लगेगा।

बता दें कि मौसम विज्ञान ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपदों में तेज़ बौछार पड़ने के साथ ओलावृष्टि/आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना जताई थी। इसके अलावा मौसम विज्ञान ने अगले कुछ दिन मौसम के इसी तरह रहने का अनुमान भी व्यक्त किया गया है।

