अंकित बड़ोनी : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का आज मतदान दिवस है। सुबह आठ बजे से लोगों ने मतदान करना शुरू कर दिया है। पूरे उत्तराखंड में 10 बजे तक 10 फीसदी से अधिक मतदान हो चूका है टिहरी प्रताप नगर की ग्राम सभा डांग तल्ला में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान हुआ है। 2 बूथ में से खर्क बूथ पर, 8 बजे से 10 बजे तक पोलिंग में सिर्फ 35 वोटिंग हुई जबकि काफल पानी बूथ पर 8 बजे से 10 बजे तक 30 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों में सुबह ठंड की वजह से बेहत कम वोटर बाहर निकल रहे हैं। जैसे-जैसे धूप खिलेगी वैसे-वैसे ज्यादा संख्या में मतदाता पहुंचेंगे। बता दें कि दोनों बूथों को मिलाकर 764 टोटल वोटर हैं।