मिस दिवा, मिस यनिवर्स्ज 2015 ओर मिस ऐसियन सुपरमोडल 2011 का खिताब जितनी वाली Urvashi Rautela उत्तराखंड के कोटद्वार पौढी गढ़वाल की हैं ।
आज वो अपनी खूबसूरती से विश्व विख्यात हैं ।
टीसी कैंडलर हर साल खूबसूरत 100 महिलाओं की लिस्ट जारी करता है । 2016 के 100 महिलाओं मे उर्वशी को भी चुना गया उर्वशी के अलावा इस लिस्ट मे आलिया भट्ट, दीपिका पादोकोन ओर नरगिस फाकरी 100 महिलाओं मे सामिल हैं.
टीसी केंडलर ने अपने 27 वीं बैठक मे सबसे जादा गुगल पर सर्च की जानी वाली उर्वशी रौतेला को सबसे कम उम्र की महिला होने के नाते बाह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला के ताज से नवाजा।
Tc Candler ने 2016 की 100 खूबसुरत चेहरों को सबके सामने रखा है जो कि दुनिया के अलग अलग 40 देशों से हैं।
हर साल इन सुन्दरियों के चुनाव के लिऐ वोटिंग की जाती है।
बाह्मांण्ड की सुन्दरी का पुरूस्कार इस से पहले 1992 मे ऐश्वर्या राय को दिया गया था। tc candler 1990 से लगातार हर साल 100 खुबसूरत चेहरों की घोषणा करता है । जिसमे पुरूष वर्ग को भी अलग से सामिल किया गया है।
')}