उत्तराखंड में ऐतिहसिक जीत प्राप्त करनी वाली भाजपा की सरकार में मुख्यमन्त्री के एक नही दो नहीं बल्कि पूरे 7 उम्मीदवार हैं।
इन उम्मीदवारों मे अब तक सबसे जादा चर्चा सतपाल जी महाराज की हो रही है जिन्होने चोबटाखाल से शानदार जीत हासिल की है। वही यदि प्रधानमन्त्री नये विधायकों मे मुख्यमन्त्री चुनित करते हैं तो उनके समक्ष 2 ओर नाम को भी रखा गया है जिसमे प्रकाश पंत ओर त्रिवेंद्र रावत का नाम लिया जा रहा है।
यदि पुर्व मुख्यमन्त्री मे से कोई ऐक चुना जाना हो तो उस लिस्ट मे भी 4 बडे नाम सामिल हैं।
बीसी खंडूरी , विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल ओर भगत सिहं कोशियारी।
इन सब पर बीसी खंडूरी का नाम सामने आ सकता है । फिलहाल यह फैसला प्रधानमन्त्री जी के हाथ मे है कि वो किसे ताज पहनाऐंगे।
उत्तराखंड की जनता का आभार कर प्रधानमन्त्री ने ट्विट पर कहा था कि यह जीत उनके लिऐ खाश है। देवभुमि के लोगों का आभार कर उन्होने जनता को भरोसा दिलाया कि वह उत्तराखंड के लिऐ तत्परता ओर कर्मठता से काम करेंगे.
')}