उत्तराखंड के नितेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली हाफ मैराथन स्वर्ण पदक जीता। नितेंद्र ने नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए, अपने नाम यह रिकॉर्ड और स्वर्ण पदक किया इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान के दीपचंद के नाम था नितेंद्र ने एक घंटा 38 मिनट 53 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की।
आपको बता दें कि नयी दिल्ली में रविवार को एयरटेल वर्ल्ड हाफ मेराथन का आयोजन हुआ, जिसमे देश विदेश के धावकों ने प्रतिभाग किया, उत्तराखंड के नितेंद्र सिंह रावत जो कि मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले हैं, इस मेराथन में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
आपको यह भी बता के हर्ष होता है कि नितेंद्र आर्मी के जवान हैं, जबकि वे 2013 में 5000 मीटर की दौड़ में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने 2015 में रियो ओलिंपिक की फुल मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व भी किया। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर ने उन्हें उनके उत्कृष्ट पर्दशन के लिए उन्हें बधाई दी। ')}