देहरादून : उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ के टैक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु दिनांक 13 अगस्त, 2021 को विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए 15 सितंबर 2021 तक आवेदन किये जा सकते थे, जिसे आयोग ने बाद में बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 तक और अब 30 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया है। आयोग ने अभ्यर्थियों को एक ओर मौका देते हुए यह तिथि बढ़ाई है। आयोग की और से जारी आदेश में बताया गया कि विज्ञप्ति की सभी नियम तथा शर्ते यथावत रहेंगी।
बता दें कि आयोग राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अन्तर्गत टेक्नीशियन संवर्ग (लैब टेक्नीशियन, ओ0टी टेक्नीशियन, सी०एस०एस०डी० टेक्नीशियन, रेडियोथिरैपी टेक्नीशियन, ई०सी०जी० टेक्नीशियन, ऑडियोमैट्री टेक्नीशियन, डेण्टल टेक्नीशियन, फिजीयोथैरेपिस्ट, ऑक्यूपैशनल थैरेपिस्ट रिफ्रेक्शनिष्ट तथा रेडियोग्राफिक्स टेक्नीशियन) के रिक्त 306 पदों हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने से पहले विज्ञापन की शर्तों को जरूर पढ़ें।